ऑनलाइन लर्निंग करनेवाले छात्रों को जल्द ही एक और प्लेटफॉर्म मिलनेवाला है. जल्द ही गूगल कर्सेरा की मदद से सर्टिफिकेट कोर्सेज की शुरुआत करने जा रहा है. गूगल के इस प्रयास से नौकरी तलाश करनेवाले और आईटी क्षेत्र में पहली बार प्रवेश करनेवाले युवाओं को मदद मिलेगी. इन कोर्सेज को गूगल के आईटी प्रोफेशनल ने तैयार किया है.
8 से 12 महीनें के इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गूगल के वरिष्ठ अधिकारी बेल फ्रेड के अनुसार, ऐसे कोर्स को शुरू करने का मकसद आईटी प्रोफेशनल को तैयार करना है. आज यह देश का सबसे तेजी से बढ़नेवाला सेक्टर है. जहां हर साल नये और जानकार लोगों की जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि इन कोर्सेज को भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया गया है.