….तो इस वजह से Apple का iPhone भारत में हुआ 3200 रू तक महंगा
नयी दिल्ली : एप्पल ने अपने आइफोन को 3200 रूपये तक महंगा कर दिया.यह जानकारी एप्पल की वेबसाइट से मिली.सरकार की ओर से सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) बढ़ाये जाने के महज कुछ दिनों के भीतर एप्पल ने आइफोन के अलग-अलग मॉडलों के दामों में 3,210 रुपये तक का इजाफा किया है. यही नहीं कंपनी के […]
नयी दिल्ली : एप्पल ने अपने आइफोन को 3200 रूपये तक महंगा कर दिया.यह जानकारी एप्पल की वेबसाइट से मिली.सरकार की ओर से सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) बढ़ाये जाने के महज कुछ दिनों के भीतर एप्पल ने आइफोन के अलग-अलग मॉडलों के दामों में 3,210 रुपये तक का इजाफा किया है. यही नहीं कंपनी के एप्पल वॉच की कीमत भी 2,510 रुपये तक बढ़ा दिये गये हैं.
आइफोन एसइ को छोड़कर बढ़ी एमआरपी सभी मॉडलों पर लागू होगी. आइफोन एसइ को भारत में ही विस्ट्रॉन द्वारा एसेम्बल किया जाता है. 32 जीबीवाले आइफोन एसई की कीमत 26,000 रुपये और 128 जीबी मॉडल की कीमत "35,000 है. स्मार्टवॉच व वियरेबल डिवाइस पर कस्टम बढ़ा है.