इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप बने सबसे लोकप्रिय, 1 दिन में व्हॉट्सएप उपभोक्ता भेजते हैं करीब 60 अरब मैसेज
सोशल नेटवर्किंग की लोकप्रियता को लेकर ‘टेकक्रंच’ वेबसाइट द्वारा हाल में जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम अब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला स्टोरी शेयरिंग प्रोडक्ट बन गया है. वहीं व्हॉट्सएप दूसरे नंबर पर है, जिसके मासिक यूजर्स की संख्या 1.5 अरब हो गयी है. व्हॉट्सएप उपभोक्ता एक दिन में करीब 60 अरब मैसेज […]
सोशल नेटवर्किंग की लोकप्रियता को लेकर ‘टेकक्रंच’ वेबसाइट द्वारा हाल में जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम अब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला स्टोरी शेयरिंग प्रोडक्ट बन गया है. वहीं व्हॉट्सएप दूसरे नंबर पर है, जिसके मासिक यूजर्स की संख्या 1.5 अरब हो गयी है. व्हॉट्सएप उपभोक्ता एक दिन में करीब 60 अरब मैसेज एक-दूसरे को भेजते हैं.
30 करोड़ एक्टिव यूजर्स इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ और व्हॉट्सएप ‘फीचर’ का प्रतिदिन इस्तेमाल कर रहे हैं.20 करोड़ से अधिक हो गयी है, भारत में व्हाॅट्सएप का प्रयोग करनेवाले उपभोक्ताओं की संख्या.17.8 करोड़ है, स्नैपचैट यूजर्स की संख्या.60 अरब मैसेज व्हॉट्सएप उपभोक्ता प्रतिदिन एक-दूसरे कोभेजते हैं.