एम-टेक ने लॉन्च किया पांच हजार से कम कीमत में यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एम-टेक ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘एम-टेक फोटो 3’ लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,449 रुपये बतायी गयी है. इसमें पांच इंच का एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही, एक जीबी रैम और आठ जीबी रैम इंटरनल स्टोरेज भी है इसमें, जिसे […]
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एम-टेक ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘एम-टेक फोटो 3’ लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,449 रुपये बतायी गयी है. इसमें पांच इंच का एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही, एक जीबी रैम और आठ जीबी रैम इंटरनल स्टोरेज भी है इसमें, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह फोन सुपीरियर वॉयस क्वालिटी के साथ पेश किया गया है, जिससे सुपरफास्ट डेटा कनेक्टिविटी मुहैया करायी जा सकेगी. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी बैटरी क्षमता 2,400 एमएएच है, जबकि इस फोन में 2 प्लस वीजीए डुअल कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा है. यह स्मार्टफोन जीपीएस और 4जी नेटवर्क के अलावा 3जी और 2जी को भी सपोर्ट करता है. ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के अलावा इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये भी खरीदा जा सकता है.