Good News : फ्लाइट में भी कर सकेंगे हाईस्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल…!

नयी दिल्ली : देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब उसके यूजर्स फ्लाइट में भी हाईस्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकेंगे. एयरटेल यूजर्स को देसी और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में हाईस्पीड इंटरनेट डाटा कनेक्टिविटी मिलेगी. यूजर्स को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए एयरटेल ने एक वैश्विक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 10:38 AM

नयी दिल्ली : देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब उसके यूजर्स फ्लाइट में भी हाईस्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकेंगे. एयरटेल यूजर्स को देसी और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में हाईस्पीड इंटरनेट डाटा कनेक्टिविटी मिलेगी. यूजर्स को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए एयरटेल ने एक वैश्विक संगठन सीमलेस एलायंस के साथ करार किया है. एयरटेल ने कहा है कि उसके यूजर्स को अब फ्लाइट में बिना रुकावट के तेज इंटरनेट मिलेगा.

एयरटेल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है. दक्षिण एशिया और अफ्रीका के कई देशों में एयरटेल की सेवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. फ्लाइट में इंटरनेट सुविधा लागू होने के बाद एयरटेल के लगभग 37 लाख यूजर फ्लाइट में बिना रुकावट हाईस्‍पीड इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल कर पायेंगे.

भारती एयरटेल ने जिस सीमलेस अलायंस के साथ साझेदारी की है, वह विमान के केबिन में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल ऑपरेटरों और एयरलाइंस को एक मंच प्रदान करता है. एयरटेल सहित अलायंस के सदस्य उपग्रह टेक्‍नोलॉजी के जरिए अपने ग्राहकों को सतह से विमान और विमान से सतह पर लगातार हाई स्पीड सेवाएं देने में सक्षम होंगे.

इस साझेदारी के बाद एयरटेल को लागत कम करने में भी मदद मिलेगी. इस अलायंस के गठन की घोषणा बार्सिलोना में की गयी. इसके सदस्यों में वनवेब, एयरबस, डेल्टा और स्प्रिंट शामिल है. अलायंस के संस्थापक सदस्यों के अलावा इसमें कई और ऑपरेटरों के शामिल होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version