होली की शॉपिंग में सेंध लगा सकती हैं ये असावधानियां….रहें सावधान

त्योहारों का मौसम आते ही विभिन्न कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने हेतु लोक-लुभावने ऑफर्स देती हैं. आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में किस तरह आपके पैसों में सेंध लग सकती है, ताकि पर्याप्त सावधानियां बरत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2018 5:01 AM
त्योहारों का मौसम आते ही विभिन्न कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने हेतु लोक-लुभावने ऑफर्स देती हैं. आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में किस तरह आपके पैसों में सेंध लग सकती है, ताकि पर्याप्त सावधानियां बरत कर आप शॉपिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकें.
स्पाइ कैमरा
एटीएम मशीन के नजदीक स्पाइ या गुप्त कैमरा लगा कर भी अपराधी आपका पिन नंबर चुरा सकते हैं, इसलिए ट्रांजेक्शन के दौरान ध्यान रखें कि कैमरा एटीएम मशीन के ठीक ऊपर न लगा हो.
फेक की-पैड्स
फेक कीपैड्स के जरिये भी आपके एटीएम कार्ड का पिन चुराया जा सकता है. इसके लिए अपराधी असली कीपैड के ऊपर नकली कीपैड लगा लेते हैं.
फार्मिंग : इस तकनीक में साइबर क्रिमिनल्स फेक वेबसाइट के जरिये लुभावने मैसेज भेजते हैं, जो असली जैसी लगती है. अगर आप इसके जाल में फंस कर अपने कार्ड या नेटबैकिंग के जरिये मनी ट्रांजेक्शन करते हैं, तो कार्ड की सारी डिटेल्स क्रिमिनल्स तक आसानी से पहुंच जाती है.
स्किमिंग: इसमें एटीएम मशीन में एक कार्ड रीडर लगा देते हैं. इससे कार्ड के मैग्नेटिक स्ट्रिप से संबंधित सारी जानकारी हैकर तक पहुंच जाती है और वह उनके जरिये पैसे निकाल लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version