इसी सप्ताह भारत में लॉन्च हो सकता है वीवो वी9 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स के बारे में
इस सप्ताह वीवो का वीवो वी9 स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. संबंधित वेबसाइट पर इसकी अनेक जानकारियां मुहैया करायी गयी हैं. इस फोन में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है. इससे पहले वीवो की आधिकारिक साइट पर इस मोबाइल फोन की लिस्टिंग से कुछ एआई फीचर्स जैसे एआई फेस […]
इस सप्ताह वीवो का वीवो वी9 स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. संबंधित वेबसाइट पर इसकी अनेक जानकारियां मुहैया करायी गयी हैं. इस फोन में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इससे पहले वीवो की आधिकारिक साइट पर इस मोबाइल फोन की लिस्टिंग से कुछ एआई फीचर्स जैसे एआई फेस ब्यूटी, जेंडर डिटेक्शन और एआर स्टिकर्स के होने की पुष्टि की गयी थी. इन फीचर्स को बेहतर सेल्फी और यूजर्स को नया अनुभव मिलने के इरादे से लॉन्च किया गया है.
इस फोन में छह इंच का फुल एचडी एनोलेड पैनल भी हो सकता है. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये तक हो सकती है. फोन में चार जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल और आठ मेगापिक्सल के इमेज सेंसर के साथ एक डुअल रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल वाइड-एंगल-सेल्फी कैमरा हो सकता है.