भारत में करीब 85 फीसदी इंटरनेट यूजर्स करते हैं यूट्यूब का इस्तेमाल

देशभर में स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के बीच यूट्यूब के यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. गूगल के मालिकाना हक वाले यूट्यूब पर हर महीने करीब 22.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. गूगल ने इस संबंध में किये गये एक सर्वेक्षण में पाया है कि भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवालों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 6:53 AM
देशभर में स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के बीच यूट्यूब के यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. गूगल के मालिकाना हक वाले यूट्यूब पर हर महीने करीब 22.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. गूगल ने इस संबंध में किये गये एक सर्वेक्षण में पाया है कि भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवालों में से करीब 85 फीसदी यूजर्स तक यूट्यूब पहुंच चुका है. भारत में यूट्यूब लॉन्च के एक दशक पूरा होने के मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में यूट्यूब के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने कहा कि भारत पहला वीडियो इंटरनेट कंटेंट वाला देश बन चुका है.
उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां दूसरे फॉर्मेट के मुकाबले वीडियो फॉर्मेट में कोई कंटेंट ज्यादा देखा जाता है. आनंदन ने कहा कि वीडियाे प्लेटफॉर्म के रूप में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि वर्ष 2020 तक ऑनलाइन वीडियो यूजर्स की कुल संख्या 500 मिलियन तक पहुंच सकती है.

Next Article

Exit mobile version