….अब आंखों की पुतलियों के इशारे पर फोटो खींचेगा स्मार्टफोन!
हमारी पीढ़ी ने उन सभी प्रकार की तकनीकी एडवांसमेंट का अनुभव किया है, जिनके बारे में मौजूदा समय में कल्पना करना आसान नहीं है. इंसान को चंद्रमा पर भेजने से लेकर स्वचालित कारों तक और मोबाइल फोन से लेकर अनेक नयी चीजों तक, अनेक एेसी चीजें मिलेंगे, जिन्होंने आपको आश्चर्यचकित किया होगा. इस बीच एक […]
हमारी पीढ़ी ने उन सभी प्रकार की तकनीकी एडवांसमेंट का अनुभव किया है, जिनके बारे में मौजूदा समय में कल्पना करना आसान नहीं है. इंसान को चंद्रमा पर भेजने से लेकर स्वचालित कारों तक और मोबाइल फोन से लेकर अनेक नयी चीजों तक, अनेक एेसी चीजें मिलेंगे, जिन्होंने आपको आश्चर्यचकित किया होगा.
इस बीच एक नयी खबर आ रही है कि अफ्रीका की अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाइल कंपनी एक खास किस्म का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
‘स्टैंडर्डमीडिया डॉट को डॉट केई’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें ब्लिंक एंड स्नैप का खास फीचर लोगों को मुहैया कराया जायेगा.
एक बार में कई फोटो
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स के आंख की पुतलियों को पढ़ते हुए ही यह स्मार्टफोन फोटो लेने में सक्षम हो सकता है और पुतलियों के ब्लिंक करने की गति के मुताबिक एक बार में तेजी से कई फोटो खींच सकता है.
बढ़ेगी फोटोग्राफ्स की गुणवत्ता
इस तकनीक के जरिये स्मार्टफोन से लिये जाने वाले फोटोग्राफ्स की गुणवत्ता बढ़ जायेगी. इसके अलावा, फोटो लेने की विधा में अनेक किस्म का सुधार किया जायेगा. हालांकि, इस रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी नहीं दी गयी है कि यूजर्स को इसे कब तक मुहैया कराया जायेगा, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी दो से तीन माह में इसे दुनिया के चुनिंदा देशों में लॉन्च किया जा सकता है.