इस अध्ययन से पता चलेगा कितनी उम्रदराज है हमारी मिल्की वे गैलेक्सी

लंदन : मिल्की वे की आयु का पता लगाने के लिए व्यापक तौर पर किये गये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि करीब चार अरब वर्ष पहले तारे के निर्माण की प्रक्रिया समाप्त हो गयी थी. इससे हमारे आकाशगंगा के मध्य की जटिल संरचना का निर्माण हुआ. मिल्की वे एक सर्पिल आकाशगंगा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 9:33 PM

लंदन : मिल्की वे की आयु का पता लगाने के लिए व्यापक तौर पर किये गये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि करीब चार अरब वर्ष पहले तारे के निर्माण की प्रक्रिया समाप्त हो गयी थी.

इससे हमारे आकाशगंगा के मध्य की जटिल संरचना का निर्माण हुआ. मिल्की वे एक सर्पिल आकाशगंगा है, जिसके मध्य का हिस्सा उभरा हुआ है. हमारी आकाशगंगा का व्यास हजारों प्रकाशवर्ष है.

पूर्व के अध्ययनों में तारों की आयु के विश्लेषण के निष्कर्ष विरोधाभासी रहे थे. अब यूरोपीय सदर्न ऑब्जर्वेटरी (ईएसओ) के खगोलविदों ने मिल्की वे की आयु के विश्लेषण के लिए तारों के गुणधर्म का पता लगाने के वास्ते उनके रंग, चमक और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया.

ब्रिटेन में यूरोपियन वीक ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइंस में इस अनुसंधान को प्रस्तुत करने वाली मरीना रेजकुबा ने कहा कि उनके निष्कर्ष इस बात की ओर इशारा करते हैं कि तारों का निर्माण करीब चार अरब वर्ष पहले समाप्त हो गया होगा और इसकी शुरुआत लगभग 11 अरब वर्ष पहले हुई होगी.

Next Article

Exit mobile version