हुआवेई ने लॉन्च किया डुअल कैमरे वाला किफायती स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर
हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर ने चीन में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च किये गये स्मार्टफोन ऑनर 6ए का उन्नत संस्करण है. ’91मोबाइल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 8,300 रुपये है. इस स्मार्टफोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिस्प्ले पर […]
हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर ने चीन में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च किये गये स्मार्टफोन ऑनर 6ए का उन्नत संस्करण है.
’91मोबाइल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 8,300 रुपये है. इस स्मार्टफोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिस्प्ले पर प्रस्तुत किया गया है.
इसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है, जो 1,440 गुणा 720 पिक्सल को सपोर्ट करती है. यह फोन ईएमयूआई 8.0 आधारित एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है. इसे दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- दो जीबी रैम व तीन जीबी रैम. इसमें तीन जीबी रैम वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है.
इस वेरिएंट के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिये गये हैं. दो जीबी रैम वेरिएंट में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया है. ऑनर 7ए डुअल सिम के साथ 4जी सपोर्ट करता है व इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.