नासा का नया अंतरिक्ष यान अगले सप्ताह जायेगा मंगल के सफर पर

लॉसएंजिलिस : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह पर एक नया अंतरिक्ष यान भेज रहा है, जो लाल ग्रह की अंदरूनी संरचना का गहराई से अध्ययन कर यह पता लगायेगा कि किस प्रकार से चट्टानी ग्रह और उनके चंद्रमाओं का निर्माण होता है. नासा ने कहा कि यह पहली बार है जब अंतरिक्ष यान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 6:35 PM

लॉसएंजिलिस : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह पर एक नया अंतरिक्ष यान भेज रहा है, जो लाल ग्रह की अंदरूनी संरचना का गहराई से अध्ययन कर यह पता लगायेगा कि किस प्रकार से चट्टानी ग्रह और उनके चंद्रमाओं का निर्माण होता है.

नासा ने कहा कि यह पहली बार है जब अंतरिक्ष यान को अमेरिका के पश्चिमी तट से प्रक्षेपित किया जायेगा. अमेरिका के अधिकतर इंटरप्लेनिटरी मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर (केएससी) से उड़ान भरते हैं, जो कि देश के पूर्वी तट पर स्थित है.

पांच मई को वॉन्डेनबर्ग एयरफोर्स बेस से पहला ऐतिहासिक इंटरप्लेनिटरी लांच होगा. इस 57.3 मीटर लंबे यूनाइटेड लांच एलायंस एटलस 5 रॉकेट में नासा के सीस्मिक इन्वेस्टिगेशन्स का इस्तेमाल करते हुए इंटीरियर एक्सप्लोरेशन, जियोडसी और हीट ट्रांसपोर्ट (इनसाइट) लैंडर होंगे, जो मंगल के उत्तरी गोलार्ध में स्थित एलेसियम प्लेनीशिया क्षेत्र की निगरानी करेगा.

इनसाइट लैंडर्स मंगल की अंदरूनी संरचना का अध्ययन कर यह पता लगायेगा कि किस प्रकार से पृथ्वी और चंद्रमा सहित चट्टानी ग्रहों का निर्माण हुआ.

Next Article

Exit mobile version