इस तरह इंटरनेट चलाने से कोई नहीं जान पायेगा आपकी वेबसाइट, जानें
जब आप इंटरनेट चलाते हैं और वेबसाइट खोलते हैं, तो ब्राउजर का इस्तेमाल करने के दौरान यूजर की ऑनलाइन गतिविधियों का ब्योरा उसमें दर्ज हो जाता है. हिस्ट्री में जाकर कोई भी इसे जान सकता है. यदि आप चाहते हैं कि इसे कोई दूसरा नहीं जान पाये, तो प्राइवेट ब्राउजिंग के इस्तेमाल से ऐसा मुमकिन […]
जब आप इंटरनेट चलाते हैं और वेबसाइट खोलते हैं, तो ब्राउजर का इस्तेमाल करने के दौरान यूजर की ऑनलाइन गतिविधियों का ब्योरा उसमें दर्ज हो जाता है. हिस्ट्री में जाकर कोई भी इसे जान सकता है.
यदि आप चाहते हैं कि इसे कोई दूसरा नहीं जान पाये, तो प्राइवेट ब्राउजिंग के इस्तेमाल से ऐसा मुमकिन है. गूगल क्रोम पर दो तरह की ब्राउजिंग होती है. एक सामान्य, जिसका आमतौर पर यूजर इस्तेमाल करते हैं और दूसरा प्राइवेट ब्राउजिंग है. प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम ओपन करने के बाद डिस्प्ले पर दाईं ओर ऊपर तीन बिंदुओं पर क्लिक करना होता है.
यहां न्यू इन्कोग्निटो विंडो पर क्लिक करते ही डिस्प्ले पर काले रंग का एक नया सर्चिंग ब्राउजर खुलेगा. कंट्रोल, शिफ्ट और एन के जरिये इसे शॉर्टकट तरीके से भी खोला जा सकता है. मोजिला फायरफॉक्स यूज करने वाले को ब्राउजर के मेन्यू में जाकर न्यू प्राइवेट विंडो का चयन करना होगा. इससे डिस्प्ले पर नयी विंडो खुलेगी. इसमें वेबसाइट खोलने पर वह इंटरनेट हिस्ट्री में सेव नहीं होगा.