Research: बिग बैंग के 25 करोड़ साल बाद बने थे तारे
वाशिंगटन : पृथ्वी से 13.28 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि शुरुआती तारों का निर्माण ब्रह्मांड बनने के 25 करोड़ साल बाद हुआ होगा. ब्रह्मांड का जन्म एक महा विस्फोट से हुआ, जिसे बिग बैंग भी कहा जाता है. वैज्ञानिकों ने अपने निष्कर्ष के लिए […]
वाशिंगटन : पृथ्वी से 13.28 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि शुरुआती तारों का निर्माण ब्रह्मांड बनने के 25 करोड़ साल बाद हुआ होगा.
ब्रह्मांड का जन्म एक महा विस्फोट से हुआ, जिसे बिग बैंग भी कहा जाता है. वैज्ञानिकों ने अपने निष्कर्ष के लिए एटाकामा लार्ज मिलीमीटर एरे (एएलएमए) का इस्तेमाल किया.
एएलएमए ने तारों के एक समूह से ऑक्सीजन के बाहर निकलने के स्पष्ट संकेत पाये. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह तारामंडल तब बना, जब ब्रह्मांड केवल 50 करोड़ साल पुराना था.
एमएसीएस 1149-जेडी 1 नाम के इस तारामंडल में ऑक्सीजन के संकेत मिले हैं. इस तारामंडल ने बिग बैंग के 25 करोड़ साल बाद तारे बनाने शुरू किये होंगे. यह शोध नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.