Facebook यूजर्स का डेटा हैंडसेट कंपनियों को देने का मामला: सरकार ने फेसबुक से मांगा स्पष्टीकरण

नयी दिल्ली : सरकार ने उपयोगकर्ताओं की जानकारी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को देने संबंधी रपटों पर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक से स्पष्टीकरण मांगा है. कंपनी से 20 जून तक जवाब देने को कहा गया है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस बारे में प्रकाशित खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कंपनी से विस्तृत तथ्यात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 10:30 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने उपयोगकर्ताओं की जानकारी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को देने संबंधी रपटों पर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक से स्पष्टीकरण मांगा है.

कंपनी से 20 जून तक जवाब देने को कहा गया है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस बारे में प्रकाशित खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कंपनी से विस्तृत तथ्यात्मक रपट मांगी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक से इस मुद्दे पर विस्तृत तथ्यात्मक रपट मांगी है.

इसमें कहा गया है कि हाल ही में कुछ रपटों में दावा किया गया है कि फेसबुक ने कुछ ऐसे समझौते किये हैं, जिससे फोन व ऐसे अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनियां उसके उपयोगकर्ताओं से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकती हैं.

बयान के अनुसार, भारत सरकार इस तरह के उल्लंघन / कमियों से जुड़ी रपटों को लेकर चिंतित है. संपर्क करने पर फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, हम लोगों से जुड़ी जानकारी की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सरकार के सवालों के जवाब देने के लिए हर समय तैयार है. उल्लेखनीय है कि फेसबुक इससे पहले कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़े डेटा लीक प्रकरण के कारण भी विवाद में घिरी थी.

Next Article

Exit mobile version