गूगल, रेलटेल ने देश के 400 रेलवे स्टेशनों को किया मुफ्त वाई-फाई से लैस

नयी दिल्ली : इंटरनेट एवं प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कहा है कि उसने रेलटेल के सहयोग से देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क सार्वजनिक वाई-फाई सेवा की शुरुआत की है. गूगल ने जारी बयान में कहा कि डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 10:46 PM
नयी दिल्ली : इंटरनेट एवं प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कहा है कि उसने रेलटेल के सहयोग से देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क सार्वजनिक वाई-फाई सेवा की शुरुआत की है.
गूगल ने जारी बयान में कहा कि डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत की गयी थी और असम का डिब्रुगढ़ गुरुवारको जुड़कर 400वां रेलवे स्टेशन हो गया है.
उसने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत के पहले साल के भीतर देश के 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की गयी थी. इससे पहली बार प्रतिदिन 15 हजार लोग इंटरनेट का लाभ उठाने में सक्षम हुए.
इस नि:शुल्क वाई-फाई सेवा के तहत किसी उपभोक्ता को पहले 30 मिनट के लिए इंटरनेट का कोई शुल्क नहीं देना होता है.

Next Article

Exit mobile version