क्या आप भी सोशल साइट पर दो घंटे से ज्यादा बिताते हैं, पढ़ें क्या है खतरा
लंदन : सोशल नेटवर्किंग साइट पर दो घंटे से ज्यादा वक्त बिताने वाले किशोरों के साथ साइबर दबंगई का खतरा अधिक रहता है. एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है. ‘बीएमसी पब्लिक हेल्थ’ में प्रकाशित यह अध्ययन कई यूरोपीय देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है. ग्रीस की ‘नेशनल एंड कापोडिस्ट्रीयन यूनिवर्सिटी ऑफ एथेंस’ […]
लंदन : सोशल नेटवर्किंग साइट पर दो घंटे से ज्यादा वक्त बिताने वाले किशोरों के साथ साइबर दबंगई का खतरा अधिक रहता है. एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है. ‘बीएमसी पब्लिक हेल्थ’ में प्रकाशित यह अध्ययन कई यूरोपीय देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है.
ग्रीस की ‘नेशनल एंड कापोडिस्ट्रीयन यूनिवर्सिटी ऑफ एथेंस’ के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि रोमानिया, जर्मनी और पोलैंड के बच्चों के साथ साइबर दबंगई की आशंका ज्यादा होती है.
एथेंस विश्वविद्यालय की प्रोफेसर आर्टेमीस तसीत्सीका ने बताया, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण निष्कर्ष है जो सोशल नेटवर्किंग साइट के पिछले शोधों को चुनौती देता है जिनमें बताया गया था कि सिर्फ सोशल अकाउंट पर आपका प्रोफाइल होने भर से ही आपके साथ साइबर दबंगई का खतरा होता है . ‘