फेसबुक पर ब्रिटेन में लगा पांच लाख पाउंड का जुर्माना, जानें वजह

लंदन : सोशल मीडिया वेबसाइट कंपनी फेसबुक पर ब्रिटेन में पांच लाख पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी पर यह जुर्माना कैंब्रिज एनालिटिका डाटा सुरक्षा मामले में लगाया गया है. ब्रिटिश संसद की मीडिया समिति ने इस मामले की जांच की थी. समिति के चेयरमैन डैमियन कोलिन्स ने कहा कि उपयोक्ताओं की जानकारियां सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 8:11 PM

लंदन : सोशल मीडिया वेबसाइट कंपनी फेसबुक पर ब्रिटेन में पांच लाख पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी पर यह जुर्माना कैंब्रिज एनालिटिका डाटा सुरक्षा मामले में लगाया गया है.

ब्रिटिश संसद की मीडिया समिति ने इस मामले की जांच की थी. समिति के चेयरमैन डैमियन कोलिन्स ने कहा कि उपयोक्ताओं की जानकारियां सुरक्षित रखने में असफल रहने के कारण फेसबुक पर पांच लाख पाउंड का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है.

कोलिन्स ने कहा, सूचना आयुक्त कार्यालय ने पाया कि फेसबुक ने लोगों की जानकारियां सुरक्षित रखने में असफल रहकर कानून का उल्लंघन किया है.

उन्होंने कहा कि फेसबुक को अब अपनी आंतरिक जांच की रिपोर्ट सूचना आयुक्त कार्यालय, हमारी समिति तथा अन्य प्रासंगिक जांच प्राधिकरणों के समक्ष पेश करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version