लॉन्च हुआ अनेक खासियतों से लैस नया स्मार्टफोन ऑनर 9एन

ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन ‘ऑनर 9एन’ लॉन्च कर दिया. तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी वेरिएंट वाले इस मोबाइल की कीमत 11,999 रुपये है. इसमें चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट वाले मोबाइल की कीमत 13,999 रुपये है. नये ऑनर स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉलुशन 1,080 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 7:48 AM
ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन ‘ऑनर 9एन’ लॉन्च कर दिया. तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी वेरिएंट वाले इस मोबाइल की कीमत 11,999 रुपये है. इसमें चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट वाले मोबाइल की कीमत 13,999 रुपये है.
नये ऑनर स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉलुशन 1,080 गुना 2,280 पिक्सल है. फोन को तीन जीबी, चार जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. स्टोरेज के लिए 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प है. इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 13 व दो मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है. नोटिफिकेशन प्राइवेसी फीचर के जरिये केवल फोन के मालिक को ही नोटिफिकेशन दिखेगा. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मुहैया कराये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version