फेसबुक ने फर्जी खाते बंद करने के लिए उठाये कड़े कदम

वॉशिंगटन : दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा कि उसने दुनियाभर में कहीं भी होने वाले आम चुनाव में अपने नेटवर्क के जरिए बाहरी दखलंदाजी को रोकने के लिये कई कदम उठाये हैं इसके लिए उसने फर्जी फेसबुक खातों पर रोक, इस मंच के दुरूपयोग को रोकने के लिए सक्रिय कार्रवाई और विज्ञापन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 2:52 PM

वॉशिंगटन : दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा कि उसने दुनियाभर में कहीं भी होने वाले आम चुनाव में अपने नेटवर्क के जरिए बाहरी दखलंदाजी को रोकने के लिये कई कदम उठाये हैं इसके लिए उसने फर्जी फेसबुक खातों पर रोक, इस मंच के दुरूपयोग को रोकने के लिए सक्रिय कार्रवाई और विज्ञापन में पारदर्शिता लाने जैसी पहल शामिल है.

फेसबुक के जन सम्पर्क विभाग के प्रमुख समिध चक्रवर्ती ने कहा कि, कंपनी ने पूरी दुनिया में फर्जी खबरों के प्रसार से निपटने के लिये इस वर्ष की पहली छमाही में कुछ कदम उठाये हैं.

इनमें इटली, कोलंबिया, तुर्की और यहां तक कि अमेरिका के मध्यावधिक चुनावों मद्दे नजर की गयी पहल भी शामिल हैं. चक्रवर्ती के अनुसार फसेबुक इस वर्ष के अंत तक दुनियाभर में 50 से अधिक राष्ट्रीय चुनावों पर ध्यान केंद्रित करेंगी. मशीन लर्निंग का उपयोग करके फेसबुक को अधिक प्रभावी तरीके से फर्जी खातों को बंद करने या हटाने में मदद मिली है.

चक्रवर्ती ने कहा कि, हम अभी उस स्तत पर है कि प्रतिदिन लाखों खातों को बनाये जाने के समय की रोक सकते हैं। ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापन के लिये हम पारदर्शिता में इजाफा करना जारी रखेंगे. फर्जी सूचनाओं और खबरों से निपटने के लिये फेसबुक 17 देशों में 27 थर्ड पार्टी भागीदारों के साथ मिलकर तथ्यों की जांच करना जारी रखेगा.

चक्रवर्ती ने कहा कि अंतत : फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की सक्रिय निगरानी कर रही है. हम अभिकलन से जुड़ी शक्तिशाली प्रौद्योगिकी को लागू करने में सक्षम है. इनका इस्तेमाल पारंपरिक रूप से स्पैम से लड़ने के लिये किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version