….अब फेसबुक करेगा सोशल मीडिया एडिक्शन का इलाज

दुनियाभर में अनेक ऐसे अध्ययन हुए और हो रहे हैं, जिन्होंने समय-समय पर बताया है कि सोशल मीडिया अपने यूजर्स को मानसिक रूप से परेशान रहने वाला जीव बना रहा है. जिस तरह से पूरी दुनिया में लगातार इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं और लोग फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के एडिक्ट बन रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 5:34 AM
दुनियाभर में अनेक ऐसे अध्ययन हुए और हो रहे हैं, जिन्होंने समय-समय पर बताया है कि सोशल मीडिया अपने यूजर्स को मानसिक रूप से परेशान रहने वाला जीव बना रहा है.
जिस तरह से पूरी दुनिया में लगातार इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं और लोग फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के एडिक्ट बन रहे हैं, अनेक मनोचिकित्सकों के अनुसार यह खतरनाक संकेत है. इसे देखते हुए फेसबुक ने एक नई तकनीक लांच की है, जिसकी मदद से अब आप अपने फेसबुक के इस्तेमाल को मैनेज कर सकेंगे, और फेसबुक यूज पर सीमा-निर्धारण कर सकेंगे.
यह फीचर्स ढेर सारे मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अनेक तकनीकी एक्सपर्ट्स की सहायता से शुरू किया गया है और फेसबुक इसे लेकर बहुत उत्साहित है. यह फीचर फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काम करेगा. एक अध्ययन के अनुसार इंस्टाग्राम पर भी लगातार यूजर्स बढ़ रहे हैं और कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यह बाकी सोशल मीडिया साइट्स को पीछे छोड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version