अब यूट्यूब से भी की जा सकेगी ऑनलाइन क्राउड फंडिंग
यूट्यूब के माध्यम से अब ऑनलाइन चंदा (क्राउड फंडिंग) किया जा सकेगा. इस सुविधा का फायदा जागरूकता अभियान चलाने, किसी की सहायता करने हेतु पैसे इकट्ठे करने के लिए किया जा सकता है. यह सुविधा केवल स्वयंसेवी संगठनों यूट्यूब निर्माताओं के पास ही रहेगी. ‘फंडरेजर’ नाम से यह सुविधा वीडियो एवं लाइव स्ट्रीम द्वारा शुरू […]
यूट्यूब के माध्यम से अब ऑनलाइन चंदा (क्राउड फंडिंग) किया जा सकेगा. इस सुविधा का फायदा जागरूकता अभियान चलाने, किसी की सहायता करने हेतु पैसे इकट्ठे करने के लिए किया जा सकता है. यह सुविधा केवल स्वयंसेवी संगठनों यूट्यूब निर्माताओं के पास ही रहेगी. ‘फंडरेजर’ नाम से यह सुविधा वीडियो एवं लाइव स्ट्रीम द्वारा शुरू की जा सकेगी. निर्माताओं द्वारा शुरू किये गये किसी भी चंदे में, दान करने के लिए समर्थकों को केवल डोनेट बटन दबाना होगा और प्रक्रिया अपने अंजाम तक होगी.