फेसबुक ने लापता लड़के को सात साल बाद परिवार से मिलाया
हैदराबाद : फेसबुक के जरिये सात वर्ष बाद एक लड़के का पता चलने का आनोखा मामला सामने आया है. यह लड़का वर्ष 2011 में अपने घर से लापता हो गया था. राचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि सुजीत कुमार झा (जो अब 23वर्ष का है) मुंबई में पुलिस को मिला. उन्होंने बताया […]
हैदराबाद : फेसबुक के जरिये सात वर्ष बाद एक लड़के का पता चलने का आनोखा मामला सामने आया है. यह लड़का वर्ष 2011 में अपने घर से लापता हो गया था.
राचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि सुजीत कुमार झा (जो अब 23वर्ष का है) मुंबई में पुलिस को मिला. उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता और रिश्तेदार कुमार से मिलकर काफी खुश हैं.
लड़का मुंबई में एक खानपान ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था. मलकाजगिरी पुलिस थाने में 31 जनवरी 2011 को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
जब कुमार 15 वर्ष का था. भागवत ने बताया कि लड़के के एक रिश्तेदार ने फेसबुक पर उसका अकाउंट देख उसे रिक्वेस्ट भेजी थी लेकिन उसने उसे स्वीकार नहीं किया.
बाद में उसने अलग नाम से प्रोफाइल बना ली और शिकायतकर्ता ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसकी उपस्थिति के बारे में मलकाजगिरी पुलिस को सूचित किया.
उन्होंने बताया कि जानकारी के आधार पर साइबर अपराध के अधिकारियों ने मामले की जांच की और लापता कुमार का पता लगाया.