मंगल ग्रह का चक्कर काट रहे नासा के विमान ”मावेन” ने भेजी सेल्फी
वाशिंगटन : लाल ग्रह कहे जाने वाले मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए उसका चक्कर लगा रहे नासा के एक विमान ‘मावेन’ ने चार वर्ष पूरे होने पर अपनी एक सेल्फी पृथ्वी पर भेजी है. यह तस्वीर इमेजिंग अल्ट्रावायलेट स्पेक्टोग्राफ (आईयूवीएस) यंत्र की मदद से ली गयी है. यह यंत्र मंगल […]
वाशिंगटन : लाल ग्रह कहे जाने वाले मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए उसका चक्कर लगा रहे नासा के एक विमान ‘मावेन’ ने चार वर्ष पूरे होने पर अपनी एक सेल्फी पृथ्वी पर भेजी है.
यह तस्वीर इमेजिंग अल्ट्रावायलेट स्पेक्टोग्राफ (आईयूवीएस) यंत्र की मदद से ली गयी है. यह यंत्र मंगल ग्रह के ऊपरी वातावरण में पराबैंगनी उत्सर्जन की तस्वीरें खींचता है.
नासा ने एक बयान में बताया कि कुल 21 तरह की सेल्फी ली गयी है. मावेन मिशन को पृथ्वी से 18 नवंबर, 2013 को प्रक्षेपित किया गया था. यह मंगल ग्रह की कक्षा में 21 सितंबर 2014 को पहुंचा था.