ISRO की MOM ने मंगल की कक्षा में पूरे किये चार साल

नयी दिल्ली : भारत का प्रथम मंगल अभियान, मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) मंगल ग्रह की कक्षा में चार वर्ष पूरे कर चुका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी. इसरो ने पांच नवम्बर, 2013 को इस मिशन का प्रक्षेपण किया था और यह अपने पहले प्रयास में ही 24 सितंबर, 2014 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 10:32 PM

नयी दिल्ली : भारत का प्रथम मंगल अभियान, मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) मंगल ग्रह की कक्षा में चार वर्ष पूरे कर चुका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी.

इसरो ने पांच नवम्बर, 2013 को इस मिशन का प्रक्षेपण किया था और यह अपने पहले प्रयास में ही 24 सितंबर, 2014 को मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंच गया था.

हालांकि एमओएम के डिजाइन किये गये मिशन की अवधि छह महीने थी लेकिन उपग्रह पिछले चार वर्षों से मंगल ग्रह से विज्ञान डेटा वापस भेज रहा है.

इसरो के मार्स ऑर्बिटर ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को कहा गया है, मुझे चार साल हो गये हैं! आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.

एमओएम एकमात्र कृत्रिम उपग्रह है जो एक दृश्य फ्रेम में मंगल के पूरे चक्र को चित्रित कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version