Advertisement
जर्मिन ने नया स्मार्टवाच ”फेनिक्स 5एक्स प्लस” लॉन्च किया
जर्मिन ने भारत में नया स्मार्टवाच ‘फेनिक्स 5एक्स प्लस’ लॉन्च किया है. इस स्मार्टवाच को मुख्य रूप से खेल और रोमांच के शौकीन लोगों के लिए तैयार किया गया है. ‘फेनिक्स 5एक्स प्लस’ में बिल्ट-इन जीपीएस व ऑक्सीमीटर सेंसर लगे हैं. यह स्मार्टवाच ब्लड-ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल की जानकारी देने में सक्षम है. इसके अन्य फीचर […]
जर्मिन ने भारत में नया स्मार्टवाच ‘फेनिक्स 5एक्स प्लस’ लॉन्च किया है. इस स्मार्टवाच को मुख्य रूप से खेल और रोमांच के शौकीन लोगों के लिए तैयार किया गया है.
‘फेनिक्स 5एक्स प्लस’ में बिल्ट-इन जीपीएस व ऑक्सीमीटर सेंसर लगे हैं. यह स्मार्टवाच ब्लड-ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल की जानकारी देने में सक्षम है. इसके अन्य फीचर में ‘अल्ट्रा ट्रैक’ पावर सेवर मोड भी शामिल है. कंपनी का मानना है कि यह पावर सेवर मोड स्मार्टवाच की बैटरी की लाइफ को 64 घंटे तक बढ़ाने में सक्षम है.
इसके अतिरिक्त इसमें मैप, म्यूजिक और पेमेंट फीचर भी है, जो रोमांच के शौकीन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. इस स्मार्टवाच में 1.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी स्क्रीन रीजोल्यूशन 240 गुना 240 पिक्सेल है. वाच के इनफॉर्मेशन को बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए इसमें क्रोमा डिस्प्ले व लेड बैकलाइट के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंट सफायर लेंस भी लगा है. इसकी कीमत 79,999 है, जिसे जर्मिन वेब स्टोर से 79,990 में खरीदा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement