नयी दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष खास तरह से मनाने के लिए ‘गांधी इमोजी’ पेश किया है. दुनिया भर के लोग अपने ट्वीट में इसका उपयोग कर सकते हैं.
इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र है. ट्विटर इंडिया ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इमोजी को आधिकारिक रूप से पेश किया. यह इमोजी आठ अक्तूबर 2018 तक उपलब्ध रहेगा. ट्विटर ने कहा कि नये इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र पेश किया गया है.
#GandhiJayanti, #MKGandhi, #Bapuat150, #MahatmaGandhi, #MyGandhigiri, #Mahatmaat150 और #NexuxofGood सहित अन्य के साथ इसका उपयोग किया जा सकता है.