इंटेल का नाइंथ जेनरेशन इंटेल कोर एक्स सीरीज प्रोसेसर हुआ लॉन्च, जानें

इंटेल ने अपने नाइंथ जेनरेशन प्रोसेसर इंटेल कोर और इंटेल कोर एक्स-सिरीज को लॉन्च कर दिया है. इस प्रोसेसर की मैक्सिमम बूस्ट क्लॉक स्पीड 5.0 गीगहर्ट्ज है. इंटेल के अनुसार कोर आई9-9900के विश्व का सबसे अच्छा गेमिंग सीपीयू है. इंटेल कोर प्रोसेसर 9 अक्तूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि इंटेल कोर एक्स-सीरिज नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 6:04 AM
इंटेल ने अपने नाइंथ जेनरेशन प्रोसेसर इंटेल कोर और इंटेल कोर एक्स-सिरीज को लॉन्च कर दिया है. इस प्रोसेसर की मैक्सिमम बूस्ट क्लॉक स्पीड 5.0 गीगहर्ट्ज है.
इंटेल के अनुसार कोर आई9-9900के विश्व का सबसे अच्छा गेमिंग सीपीयू है. इंटेल कोर प्रोसेसर 9 अक्तूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि इंटेल कोर एक्स-सीरिज नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इंटेल कोर आई9-9900के के प्रमुख फीचर्स में गेमिंग, क्रिएटिंग व ओवरलुकिंग के लिए 40 प्लेटफॉर्म पीसीआईई 3.0 लेंस शामिल है. यह प्रोसेसर 8 कोर्स व 16 थ्रेड्स, 5.0 गीगाहर्ट्ज सिंगल कोर टर्बो फ्रिक्वेंसी और 16 एमबी इंटेल स्मार्ट कैच से लैस है.
यह अपने पिछले जेनरेशन कोर आई9 प्रोसेसर से 11 गुना ज्यादा बेहतर कार्य करने के साथ ही उससे 34 प्रतिशत ज्यादा तेज वीडियो एडिटिंग कर सकता है. इन दाेनों सीपीयू के अलावा इंटेल ने जेड390 चिपसेट भी लॉन्च किया है, जिसमें हाईस्पीड इंटेग्रेटेड यूएसबी 3.1 जेन2 और गीगाबाइट वाई-फाई स्पीड के साथ इंटेग्रेटेड इंटेल वायरलेस-एसी जैसे अतिरिक्त कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version