फेसबुक ला रहा नये फीचर्स, व्यावसायिक दृष्टि से होंगे फायदेमंद, जानें

समय के साथ सोशल मीडिया मार्केटिंग भी लगातार बढ़ रही है. फेसबुक इस मामले में अव्वल है. फेसबुक ने इधर कुछ अपडेट किये हैं, जिनका आनेवाले साल में असर दिखायी देगा. आप अपने तस्वीरों में पहने गये कपड़ों, चश्मों, जूते आदि उत्पादों पर प्रोडक्ट स्टीकर लगा सकेंगे. व्यावसायिक दृष्टि से यह फायदेमंद होगा. इन स्टीकर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 6:13 AM
समय के साथ सोशल मीडिया मार्केटिंग भी लगातार बढ़ रही है. फेसबुक इस मामले में अव्वल है. फेसबुक ने इधर कुछ अपडेट किये हैं, जिनका आनेवाले साल में असर दिखायी देगा. आप अपने तस्वीरों में पहने गये कपड़ों, चश्मों, जूते आदि उत्पादों पर प्रोडक्ट स्टीकर लगा सकेंगे.
व्यावसायिक दृष्टि से यह फायदेमंद होगा. इन स्टीकर्स पर क्लिक करके यूजर्स इन्हें खरीद सकेंगे. फेसबुक ऑगमेंटेड रियलिटी विज्ञापन लेकर आयेगा, जिससे यूजर्स ज्यादा आसानी से उत्पादों को देख सकेंगे और पसंद कर सकेंगे. इसके अलावा, फेसबुक स्टोरी फीचर में विशेष विज्ञापन शुरू करेगा. इस प्लेटफॉर्म पर प्लेयबल गेमिंग विज्ञापन होंगे, जो गेम पसंद करनेवाले यूजर्स को खरीदने से पहले खेलने का मौका देंगे.
फेसबुक के एक नये फीचर द्वारा अपने पेज को रिकमेंड करना और यूजर्स तक पहुंचाना बहुत आसान होगा तथा इनका रिव्यू करना भी सरल हो जायेगा. फेसबुक पेजों को मोबाइल पर भी रीडिजाइन किया जा सकेगा और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा, जो अभी तक यूजर्स के लिए मुश्किल था.

Next Article

Exit mobile version