19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Social Media पर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं!

नयी दिल्ली : सरकार ने गूगल, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि वह अशांति फैलाने वाले संदेशों और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाये. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सरकार ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि उन्हें ऐसे संदेशों, साइबर अपराधों […]

नयी दिल्ली : सरकार ने गूगल, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि वह अशांति फैलाने वाले संदेशों और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाये. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सरकार ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि उन्हें ऐसे संदेशों, साइबर अपराधों और ऐसी अन्य गतिविधियां, जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचता को फैलने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : …तो क्या Facebook और Whatsapp समेत सोशल मीडिया हो जायेगा ब्लॉक!

अधिकारियों ने इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि वह ऐसी प्रणाली भी तैयार रखें, जिसमें जांच के सिलसिले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा मांगी जाने वाली सूचना तुरंत उपलब्ध हो. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक और इंस्टाग्राम भी शामिल हैं. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिनमें सोशल मीडिया में जारी किये गये घृणा फैलाने वाले संदेशों की वजह से हिंसा की वारदातें हुई हैं. इसमें कई संदेश महिलाओं के खिलाफ भी जारी हुए हैं, लेकिन इंटरनेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां जिनमें से कई के मुख्यालय भारत से बाहर हैं, वे जरूरी जानकारी देने से पीछे हटती रहीं हैं.

सरकार ने घृणा फैलाने वाले संदेश भेजने वाले और उसे आगे प्रसारित करने वाले तमाम लोगों की जानकारी मांगी, लेकिन निजता का हवाला देते हुए कंपनियों ने यह जानकारी देने से इनकार किया. हालांकि, कुछ सोशल मीडिया फर्मों ने कहा है कि वह झूठी खबरों, अफवाहों और घृणा भरे संदेशों का उनके प्लेटफॉर्म से प्रसारित होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने उनसे भारत में शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करने को कहा है. उनसे कहा गया है कि वह अपने साइट से आपत्तिजनक संदेशों और सामग्री को हटाने के लिए समयबद्ध कारवाई के बारे में प्रणाली विकसित करें. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस मामले में सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. इन सोशल साइटों के प्रतिनिधियों ने उठाये गये कदमों के बारे में सरकार को जानकारी भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें