12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps पर आया यह नया फीचर आपको बतायेगा सेल और रेस्त्रां का पता

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने गूगल मैप एेप में नया फीचर जारी करने जा रहा है. इस नये फीचर से यूजर को अपनी पसंदीदा जगहों (फेवरेट प्लेसेज) के बारे में जानकारी मिलेगी और वो उन्हें खोज सकेंगे. गूगल मैप्स एेप में आनेवाला यह नया फीचर फॉलो कहलाएगा. Follow नाम के इस फीचर […]

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने गूगल मैप एेप में नया फीचर जारी करने जा रहा है. इस नये फीचर से यूजर को अपनी पसंदीदा जगहों (फेवरेट प्लेसेज) के बारे में जानकारी मिलेगी और वो उन्हें खोज सकेंगे.

गूगल मैप्स एेप में आनेवाला यह नया फीचर फॉलो कहलाएगा. Follow नाम के इस फीचर में For You बटन दिया गया है,जो यूजर को फेवरेट जगहों कोतलाशने और उन्हें जानने में मदद करेगा. बता दें कि गूगल एेप में आनेवाला यह फीचर एक टैब बटन के रूप में शामिल किया जायेगा, हालांकि इसे फॉलो नाम से भी जाना जायेगा.

गूगल ब्लॉग के मुताबिक गूगल मैप्स ऐप में आनेवाला यह नया फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर के लिए शुरू किया जायेगा. बता दें कि कई देशों में ‘फॉर यू’ नाम का यह फीचर पहले ही उपलब्ध है, इसलिए गूगल ने अपने इस नये फीचर को टैब के जरिये सबसे पहले ‘फॉर यू’ उपलब्धवाले देशों में लाने का फैसला किया है.

बहरहाल, अभी इसे लॉन्च होने की कोई भी तारीख को उजागर नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि कुछ हफ्तों में ही यह फीचर यूजर्स के फोन में अपडेट हो जाएगा.

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि यह फीचर आपको बता सकेगा कि कहां कौन-सा नया स्टोर खुल रहा है और आपके आस-पास क्या नया हो रहा है.

गूगल मैप्स में करोड़ों लोग गूगल मैप्स के जरिये उन्हें जहां जाना होता है, उन जगहों की खोज करते हैं. अगर आप अपने आस-पास क्या नया खुल रहा है, यह जानना चाहते हैं तो गूगल मैप्स का नया फीचर उस जगह उस स्टोरे के खुलने से पहले ही आपको उसकी जानकारी दे देगा. यह फीचर खाने और घूमने के शौकीन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें