WhatsApp स्टेटस में अब दिखेंगे विज्ञापन…! जानें पूरी बात

नयी दिल्ली : दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर पर जल्द आपको विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं. दरअसल कंपनी की योजना अपने इससे अपने मंच का मौद्रीकरण करती है. गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब उपयोक्ताओं वाली इस एेप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है. व्हाट्सएेप के उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 10:59 PM

नयी दिल्ली : दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर पर जल्द आपको विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं. दरअसल कंपनी की योजना अपने इससे अपने मंच का मौद्रीकरण करती है.

गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब उपयोक्ताओं वाली इस एेप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है. व्हाट्सएेप के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने यहां कहा, जहां तक व्हाट्सएेप के मौद्रीकरण की बात है, हम पहले ही घोषणा की थी कि हम स्टेटस फीचर में विज्ञापन दिखाने जा रहे हैं. तो यह एेप के मौद्रीकरण की शुरुआती योजना है.

साथ ही यह कारोबारों के लिए व्हाट्सएेप पर मौजूद लोगों तक पहुंचने का एक बेहतरीन अवसर है. हालांकि डेनियल्स ने इस बारे में कोई निश्चित समयसीमा की जानकारी नहीं दी.

रपटों के मुताबिक, जल्द ही कंपनी अपने स्टेटस फीचर में विज्ञापन दाताओं को विज्ञापन देने की अनुमति दे सकती है. व्हाट्सएेप के स्टेटस फीचर में उपयोक्ता को संदेश, फोटो, छोटे वीडियो साझा करने की सुविधा मिलती है जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद हट जाता है.

Next Article

Exit mobile version