Video में शामिल लोगों की पहचान करेगा यह AI System

मास्को : वैज्ञानिकों ने एक कृत्रिम मेधा प्रणाली विकसित की है जो किसी वीडियो में व्यक्तियों की पहचान के साथ ही उनकी आयु एवं लिंग के बारे में अधिक तेजी से और सटीकता से पहचान कर सकती है. रूस के ‘हाई स्कूल आॅफ इकोनाॅमिक्स’ के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार यह खोज पहले ही एंड्राॅयड मोबाइल ऐप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 8:44 PM

मास्को : वैज्ञानिकों ने एक कृत्रिम मेधा प्रणाली विकसित की है जो किसी वीडियो में व्यक्तियों की पहचान के साथ ही उनकी आयु एवं लिंग के बारे में अधिक तेजी से और सटीकता से पहचान कर सकती है.

रूस के ‘हाई स्कूल आॅफ इकोनाॅमिक्स’ के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार यह खोज पहले ही एंड्राॅयड मोबाइल ऐप में आॅफलाइन पहचान प्रणाली का आधार बन चुकी है.

आधुनिक न्यूराल नेटवर्क वीडियो में 90 प्रतिशत सटीकता से लिंग की पहचान करता है. हालांकि आयु के बारे में जानकारी देने में कुछ जटिलता है. पारंपरिक न्यूराल नेटवर्क उम्र के अलग अलग मूल्यों पर विचार करता है.

नेटवर्क प्रत्येक वीडियो फ्रेम में छवि में आने वाले व्यक्ति की एक निश्चित आयु की संभावना का अनुमान लगाता है.

उदाहरण के लिए यदि यह प्रणाली किसी वीडियो के 30 प्रतिशत फ्रेम में किसी व्यक्ति की आयु 21 वर्ष होने का अनुमान लगाती है और 10 प्रतिशत में 60 वर्ष तो इसका निष्कर्ष यह होगा कि 30 प्रतिशत की संभावना के साथ व्यक्ति की आयु 21 वर्ष और 10 प्रतिशत की संभावना के साथ उसकी आयु 60 वर्ष है.

Next Article

Exit mobile version