12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लिपकार्ट के नाम पर धोखाधड़ी! हैलो बधाई हो आपने जीती है टाटा सफारी और…

रांची : क्या आपको भी कोई कॉल फ्लिपकार्ट से आ रहा है ? जी हां , इन दिनों फ्लिपकार्ट के नाम पर धोखाधड़ी का खेल चल रहा है. एक मैसेज आपके फोन पर आयेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आप मंहगी गाड़ी जीत चुके हैं और इसे प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पैसे देकर […]

रांची : क्या आपको भी कोई कॉल फ्लिपकार्ट से आ रहा है ? जी हां , इन दिनों फ्लिपकार्ट के नाम पर धोखाधड़ी का खेल चल रहा है. एक मैसेज आपके फोन पर आयेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आप मंहगी गाड़ी जीत चुके हैं और इसे प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पैसे देकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस मैसेज के बाद आपको एक कॉल भी आएगा जिसमें से आवाज आएगी बधाई हो…आपने टाटा सफारी कार जीती है…आप ऑनलाईन शॉपिंग करते हैं इसलिए फ्लिपकार्ट ने आपको विजेता चुना है.

ऐसा ही कॉल रांची के एक शख्‍स अमिताभ को आया. उन्होंने कॉल करने वाले से बात की तो उधर से जवाब आया कि मैं एक व्हाट्सप्प नंबर (8084572159) दे रहा हूं जिसपर आप अपना पैन, आधार और बैंक आकाउंट का डिटेल भेजें. इसके बाद अमिताभ ने फोन पर आए मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर फ्लिपकार्ट के ट्विटर हैंडल पर टैग किया और सच्चाई जाननी चाही.

फ्लिपकार्ट के ट्विट हैंडल से जवाब भी आया जिसे Aiysha ने भेजा. फ्लिपकार्ट ने लिखा कि Hi! We assure you that any offer other than the ones mentioned on our website/mobile site (https://bit.ly/1fAsyIn ) or app are not from Flipkart. Please ignore all such messages received from any other source. इस तरह से बात साफ होती है कि बड़ी कंपनियों के नाम पर अब साइबर आपराधी आपको चूना लगाने के फिराक में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें