शाओमी का ब्लैक शार्क-2 गेमिंग फोन जल्द होगा लॉन्च
शाओमी के ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन का अपग्रेड ब्लैक शार्क 2 जल्द लॉन्च होने वाला है. यह स्मार्टफोन गेमिंग के दीवाने लोगों के लिए बेहद बेहतरीन अनुभव वाला है और इसकी स्पीड भी बहुत तेज है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस […]
शाओमी के ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन का अपग्रेड ब्लैक शार्क 2 जल्द लॉन्च होने वाला है. यह स्मार्टफोन गेमिंग के दीवाने लोगों के लिए बेहद बेहतरीन अनुभव वाला है और इसकी स्पीड भी बहुत तेज है.
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर संचालित होता है. फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प भी है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा का भी सेटअप मौजूद है, जिसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल क्षमता का है.
फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. इसके अतिरिक्त, फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है. शाओमी ब्लैक शार्क 64 जीबी और 128 जीबी मेमोरी क्षमता के वेरिएंट में उपलब्ध है. फोन में 4000 एमएएच की क्षमता वाली पावर बैटरी दी गयी है. इससे पहले, अक्तूबर महीने में ब्लैक शार्क हेलो स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था, जो 6.01 इंच डिस्प्ले, 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.