एलजी क्यू9 वन एंड्रॉयड स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में
एलजी ने स्मार्टफोन एलजी क्यू9 वन को लॉन्च कर दिया है. एलजी क्यू9 वन में डिस्प्ले नॉच, सिंगल रियर कैमरा और सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. एलजी क्यू9 वन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर संचालित होता है, तथा एलजी क्यू9 वन स्नैपड्रैगन 835 […]
एलजी ने स्मार्टफोन एलजी क्यू9 वन को लॉन्च कर दिया है. एलजी क्यू9 वन में डिस्प्ले नॉच, सिंगल रियर कैमरा और सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
एलजी क्यू9 वन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर संचालित होता है, तथा एलजी क्यू9 वन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. एलजी क्यू9 वन स्मार्टफोन में 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है.
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम की सुविधा दी गयी है. इस स्मार्टफोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गयी है, और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इस स्टोरेज क्षमता को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
एलजी क्यू9 वन में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर उपलब्ध है, जिसका अपर्चर एफ/1.6 है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एलजी क्यू9 वन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो क्वाॅलकॉम क्विक चार्ज-3 तकनीक से युक्त है.