नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं बुधवार रात करीब 10 बजे से लोगों को परेशान किये हुए थी. भारत, अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के कई देशों में दोनों ही प्लेटफॉर्म डाउन नजर आ रहे थे. कुछ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहे थे, तो कुछ को लाइक और कॉमेंट करने में परेशानी हो रही थी लेकिन गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे फेसबुक द्वारा इस समस्या का समाधान कर लिया गया.
वहीं, इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को फोटो अपलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अमेरिका में कुछ यूजर्स को व्हाट्सएप को यूज़ करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. भारत में भी यह परेशानी हो रही थी. हालांकि भारत में कुछ जगहों पर मोबाइल साइट (m.facebook) खुल रहा था.
We're focused on working to resolve the issue as soon as possible, but can confirm that the issue is not related to a DDoS attack.
— Meta (@Meta) March 13, 2019
फेसबुक ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि हम जल्द वापस आने का प्रयास कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि यह कोई हैकर्स का हमला नहीं है.
यहां चर्चा कर दें कि व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम भी फेसबुक के स्वामित्व के भीतर आते हैं.
यूजर्स अपनी परेशानी के संबंध में ट्विटर पर बता रहे हैं. ट्विटर पर #facebookdown ट्रेंड कर रहा है. यहां हम आपको कुछ ट्वीट दिखाते हैं….
https://twitter.com/RunDolphVibes/status/1106014613345169409?ref_src=twsrc%5Etfw
*7 hours into Post-Facebook age* pic.twitter.com/5vTWBxpwZb
— Bliðram Isenhart Saxnōtsen (@ram_bli) March 14, 2019
https://twitter.com/BIGHEADSAM/status/1106011953024172034?ref_src=twsrc%5Etfw
To all my friends who work as digital marketers/ social media specialists: take a day off and have a good rest 😂 #FacebookDown pic.twitter.com/ESIKA4Epnt
— Ashley Tze Chea (@AshleyChea) March 14, 2019