चीन के शंघाई का दावा : 5जी ऑपरेशन शुरू करने वाला बना दुनिया का पहला जिला

बीजिंग : चीन के शहर शंघाई ने शनिवार को दावा किया कि वह 5जी कवरेज और ब्राडबैंड गीगाबाइट नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बन गया है. 5जी अगली पीढ़ी की सेल्यूलर प्रौद्योगिकी है, जो 4जी की तुलना में 10 से 100 गुणा तेज डाउनलोड स्पीड देता है. चीन 5जी के मामले में अमेरिका समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 5:11 PM

बीजिंग : चीन के शहर शंघाई ने शनिवार को दावा किया कि वह 5जी कवरेज और ब्राडबैंड गीगाबाइट नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बन गया है. 5जी अगली पीढ़ी की सेल्यूलर प्रौद्योगिकी है, जो 4जी की तुलना में 10 से 100 गुणा तेज डाउनलोड स्पीड देता है. चीन 5जी के मामले में अमेरिका समेत दुनिया से आगे निकलने की जद्दोजहद में लगा है.

इसे भी देखें : 2019 में 5G स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी चीनी कंपनी One Plus, जानिये खासियत…

चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के अनुसार, शंघाई ने 5जी कवरेज और ब्राडबैंड गीगाबाइट नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बनने का दावा किया है. खबर के अनुसार, 5जी नेटवर्क के परीक्षण को चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल का समर्थन प्राप्त था. इसका आधिकारिक परिचालन शंघाई के हांगकोउ में शनिवार को शुरू किया गया. पूरी तरह से कवरेज सुनिश्चित करने के लिए वहां पिछले तीन महीने से 5जी बेस-स्टेशन लगाये जा रहे थे.

चाइना डेली ने कहा कि शंघाई के वाइस-मेयर वु क्विंग ने पहले 5जी फोल्डेबल फोन हुआवेई मेट एक्स से 5जी पर पहला वीडियो कॉल किया. उसने कहा कि पूरी तरह से परिचालन शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ता बिना सिमकार्ड बदले 5जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version