Google के इस नये फीचर से ऑटो डिलीट सेट कर सकेंगे लोकेशन डेटा
डेटा प्राइवेसी को लेकर सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि गूगल पर भी सवाल उठते रहे हैं, खास कर लोकेशन डेटा को लेकर. अब गूगल इसे ठीक करना चाहता है और इसी क्रम में कंपनी ने गूगल लोकेशन डेटा ऑटो डिलीट का फीचर ला रहा है. गूगल लोकेशन डेटा के यूजर्स के लिए बड़ी समस्या यह […]
डेटा प्राइवेसी को लेकर सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि गूगल पर भी सवाल उठते रहे हैं, खास कर लोकेशन डेटा को लेकर. अब गूगल इसे ठीक करना चाहता है और इसी क्रम में कंपनी ने गूगल लोकेशन डेटा ऑटो डिलीट का फीचर ला रहा है.
गूगल लोकेशन डेटा के यूजर्स के लिए बड़ी समस्या यह होती है कि अगर उसने लोकेशन ऑन रखी है, तो मुमकिन है कि गूगल उसका लोकेशन डेटा स्टोर कर रहा है. अगर आप भी गूगल के लोकेशन डेटा यूजर हैं, तो गूगल लोकेशन हिस्ट्री में जा कर देखें.
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि कई साल से आप कब कहां गये थे, इस तरह के लोकेशन डेटा मिलता है. आप इसे चाहें तो डिलीट कर सकते हैं औरइसकाऑप्शन आपको गूगल लोकेशन सेटिंग्स में मिलेगा.
जी हां,गूगल ने लोकेशन डेटा में बदलाव किया है और लोगों को यह ऑप्शन दिया जा रहा है कि वो लोकेशन हिस्ट्री को ऑटो डिलीट कर सकते हैं.
गूगल सर्च के प्रोडक्ट मैनेजर डेविड मॉनसीज ने कहा है, एक्टिविटी डेटा में आप टाइम लिमिट चुन सकते हैं. इसमें तीन महीने और 18 महीने का ऑप्शन मिलेगा और इससे कोई भी पुराना डेटा अकाउंट से खुद ही डिलीट हो जाएगा.
इस बारे में गूगल कीओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, यूजर्स हमेशा अपने डेटा को मैनेज कर सकते हैं. लोकेशन हिस्ट्री या वेब ऐप एक्टिविटी के बदौलत यूजर्स के लिए गूगल अच्छे प्रोडक्ट्स तौयार कर सकता है.
इसके तहत रिकमेंडेशन मिलते हैं. गूगल का यह भी कहना है कि कंपनी लगातार यूजर्स का डेटा सिक्योर और प्राइवेट रखने पर काम करती है और कंपनी ने यह भी कहा है कि यूजर्स के फीडबैक मिलने के बाद डेटा मैनेज और डिलीट करने का ऑप्शन दिया गया है.
गूगल का लोकेशन डेटा चेक करने के लिए आप Google पर जा कर my location सर्च करें और अपनी Gmail आईडी से लॉग इन करें. आप इस लिंक https://www.google.com/maps/timeline पर जा कर भी अपनी लोकेशन एक्सेस कर सकते हैं.
यहां आपको साल, महीना और तारीख सेलेक्ट कर ये देख सकेंगे कि आप कब कहां थे. आप अगर चाहें, तो अपना डेटा डिलीट भी कर सकते हैं. दायीं तरफ नीचे सेटिंग्स का आइकन है, यहां क्लिक करके आप अपना लोकेशन डेटा मैनेज कर सकते हैं.