सोशल मेसेजिंग ऐप Whatsapp से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. Whatsapp के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, विंडोज फोन के लिए आखिरी अपडेट जून में पेश किया जाएगा. 1 जनवरी 2020 से विंडोज फोन में Whatsapp नहीं चलाया जा सकेगा.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर 2019 के बाद किसी भी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. बतातेचलें कि इससे पहले कंपनी ने नोकिया सिंबियन एस60 में 30 जून 2017, ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 में 31 दिसंबर 2017, नोकिया एस40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद सपोर्ट बंद कर दिया है.
वहीं, फरवरी 2020 के बाद एंड्रॉयड 2.3.7 में व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा और आईओएस की बात करें तो 1 फरवरी 2020 के बाद आईओएस 7 में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा और अगर करेगा भी, तो अगर कोई बग आये तो कंपनी उसके लिए फिक्स करने के लिए अपडेट जारी नहीं करेगा. साथ ही, आपको कोई भी नया अपडेट नहीं मिलेगा.
Whatsapp के मुताबिक, जब वह आने वाले 7 साल पर फोकस करता है, तो उसका ध्यान उन मोबाइल फोन्स पर होता है, जिसे अधिक से अधिक लोग प्रयोग कर रहे हों तो ऐसे में अगर आपके पास भी Windows फोन है तो Whatsapp चलाने के लिए आपको 31 दिसंबर 2019 से पहले नया स्मार्ट फोन खरीदना पड़ेगा.