Instagram लाया नया फीचर, यह बचाएगा आपका डेटा

नयी दिल्ली : इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक नया फीचर ‘ऑप्ट-इन’ पेश किया. इससे उपयोक्ताओं के एेप उपयोग करने में इंटरनेट डेटा की खपत कम होगी. फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि इस फीचर को विशेषकर उन बाजारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जहां मोबाइल इंटरनेट डेटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 6:38 PM

नयी दिल्ली : इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक नया फीचर ‘ऑप्ट-इन’ पेश किया. इससे उपयोक्ताओं के एेप उपयोग करने में इंटरनेट डेटा की खपत कम होगी.

फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि इस फीचर को विशेषकर उन बाजारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जहां मोबाइल इंटरनेट डेटा प्लान सीमित हैं या उनकी गति बहुत धीमी है.

बयान के मुताबिक, यह उपयोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर मौजूद उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को वाई-फाई या मोबाइल डेटा में से किसी एक पर देखने का विकल्प प्रदान करेगा.

यदि कोई उपयोक्ता ‘वाई-फाई’ विकल्प का चुनाव कर लेता है तो इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो और हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें खुद से लोड नहीं होंगी. उपयोक्ता के चयन पर ही वह फोन पर लोड होकर दिखेंगी.

हालांकि दुनियाभर में लोग सामान्य गुणवत्ता में इस सामग्री को इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे, क्योंकि फोटो के लोड होने का समय घट जाएगा और इससे मोबाइल फोन डेटा की खपत भी कम हो जाएगी.

फेसबुक इंडिया के निदेशक एवं साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, डेटा बचत के इस फीचर से हमें उम्मीद है कि लोग धीमी इंटरनेट गति वाले क्षेत्रों में इंस्टाग्राम का निर्बाध उपयोग कर सकेंगे. यह फीचर सप्ताह भर में एंड्राॅयड के उपयोक्ताओं को दुनियाभर में उपलब्ध हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version