Loading election data...

Facebook Live Stream करते समय कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी कार यात्रा का लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए. ड्राइवर ने एक वाहन से आगे निकलने के प्रयास में कार से नियंत्रण खो दिया जिससे कार एक पेड़ से टकरा गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 5:37 PM

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी कार यात्रा का लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए. ड्राइवर ने एक वाहन से आगे निकलने के प्रयास में कार से नियंत्रण खो दिया जिससे कार एक पेड़ से टकरा गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

कटोल थाने के उपनिरीक्षक नरेंद्र पिवल ने सोमवार को बताया कि यह हादसा नागपुर-कटोर रोड पर रविवार शाम को हुआ और एसयूवी कार में ड्राइवर समेत नौ लोग बैठे हुए थे.

पिवल ने कहा, यहां के विश्वकर्मा नगर के भाई पुंकेश (27) और संकेत पाटिल (25) की सिर पर गंभीर चोट लगने से तुरंत मौत हो गई. कार यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग पुंकेश के फेसबुक अकाउंट पर की जा रही थी.

37 सेकंड की वीडियो उस समय बनाई गई जब कार पुसला गांव से गुजर रही थी. उपनिरीक्षक ने कहा, कार चला रहा पुंकेश एक अन्य कार से आगे निकलने की होड़ में नियंत्रण खो बैठा.

वाहन तीन बार पलटा और सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराया. हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. उन्होंने घायलों की पहचान अंकित डोमाजी राउत (25), प्रणव शील (21), अम्बुजा साहू (21), मलय बिस्वास (21), अजिंक्या गुडामवर (23) और राकेश डोंगरवार (24) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version