ऑफलाइन कनेक्टिविटी के लिए गूगल का नया एप शूलेस

सर्च इंजन गूगल ऑफलाइन कनेक्टिविटी के लिए नया एप शूलेस का परीक्षण कर रहा है. जिस तरह जूते के लेस के जरिए उसके दोनों छोरों को एक सूत्र में बांधा जाता है, ठीक उसी तरह लूप्स के जरिए समान रुचि वाले लोग एक सूत्र में बंध सकते हैं, इसी वजह से इस एप का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 6:34 AM
सर्च इंजन गूगल ऑफलाइन कनेक्टिविटी के लिए नया एप शूलेस का परीक्षण कर रहा है. जिस तरह जूते के लेस के जरिए उसके दोनों छोरों को एक सूत्र में बांधा जाता है, ठीक उसी तरह लूप्स के जरिए समान रुचि वाले लोग एक सूत्र में बंध सकते हैं, इसी वजह से इस एप का नाम शूलेस रखा गया है. यह एप आपको स्थानीय कार्यक्रमों की योजना बनाने व उसे व्यवस्थित करने में मदद करेगा.
एक बार इसमें अपनी रुचियों को सूचीबद्ध करने के बाद यह आपको चुनी हुई या विशिष रूप से निर्मित गतिविधियों में शामिल होने की सलाह देना शुरू कर देगा, जिसे लूप्स कहा जाता है. शूलेस एप में मैप इंटरफेस दिया हुआ है, जिसके जरिये दूसरों के लूप्स और आरएसवीपी (जवाब देने का आग्रह) को देखा जा सकता है. इसके माध्यम से आप अपनी रुचियों को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं, भले ही वे इसका इस्तेमाल कर रहे हों या नहीं.

Next Article

Exit mobile version