हुवेई का मिड-रेंज स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

हुवेई भारतीय स्मार्टफोन बाजार को तवज्जो दे रहा है. कंपनी बहुत जल्द 20,000 रुपये से कम के पॉप-अप कैमरा से लैस स्मार्टफोन लेकर आने वाली है. जीएसएमअरेना की एक रिपोर्ट की मानें तो, हुवेई भारत में पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस अपने नये मिड-रेंज स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है. संभावना है कि कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 7:22 AM
हुवेई भारतीय स्मार्टफोन बाजार को तवज्जो दे रहा है. कंपनी बहुत जल्द 20,000 रुपये से कम के पॉप-अप कैमरा से लैस स्मार्टफोन लेकर आने वाली है. जीएसएमअरेना की एक रिपोर्ट की मानें तो, हुवेई भारत में पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस अपने नये मिड-रेंज स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है. संभावना है कि कंपनी भारतीय बाजार में हुवेई पी स्मार्ट-जेड या हुवेई पी9 प्राइम फोन किसी अन्य नाम से लॉन्च करे. हुवेई का यह फोन मिड-रेंज किरिन 710एफ चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस होगा.
इस डिवाइस में ग्लास बैक और कई कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स भी होंगे, जो इसकी उपयोगिता को बढ़ायेंगे. 4,000एमएएच की बैटरी के साथ ही फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. यह स्मार्टफोन प्राइमरी 16 मेगापिक्सल शूटर कैमरा के साथ ही डेप्थ सेंसर से लैस होगा. वहीं इसके फ्रंट कैमरा में 16 मेगापिक्सल सेंसर लगा होगा. भारत में लॉन्च होनेवाली यह डिवाइस अभी भी अपने प्राथमिक चरण में है.

Next Article

Exit mobile version