13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-कॉमर्स कंपनियां जोड़ रहीं भाई-बहन के रिश्ते

भाई और बहन के रिश्तों से जुड़े खास त्योहार रक्षाबंधन की आहट हर जगह दिख रही है. बाजार तरह-तरह की राखियों से सजा हुआ है. इन दिनों बहनें भाई की पसंद की राखियां खरीदने में बिजी हैं. वहीं दूसरी तरफ, जिनके भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हैं, वे राखी की ऑनलाइन खरीदारी कर रही हैं. पहले […]

भाई और बहन के रिश्तों से जुड़े खास त्योहार रक्षाबंधन की आहट हर जगह दिख रही है. बाजार तरह-तरह की राखियों से सजा हुआ है. इन दिनों बहनें भाई की पसंद की राखियां खरीदने में बिजी हैं. वहीं दूसरी तरफ, जिनके भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हैं, वे राखी की ऑनलाइन खरीदारी कर रही हैं. पहले बहनें दूर रह रहे भाइयों को डाक से राखियां भेजती थीं लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात हो गयी है. इ-कॉमर्स कंपनियों ने दूर रह रहे भाई की कलाई पर राखी बांधना आसान कर दिया है. इतना ही नहीं, पास रहने वाले भाइयों के लिए भी बहने ऑनलाइन राखियां खरीद रही हैं.

वेराइटी के साथ-साथ मिल रहे हैं ऑफर्स

ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें, तो राखियों में तरह-तरह की वेराइटी मिल रही है. अब राखियों के साथ-साथ ऑनलाइन राखी की स्पेशल थाली भी मिल रही है, ऑनलाइन राखियों की डिजाइन और खूबसूरती ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. ऑनलाइन की राखियों के साथ मिठाई, चॉकलेट, गिफ्ट और अन्य चीजें भी उपलब्ध है. खास बात यह है कि इन राखियों और गिफ्ट की शॉपिंग करने पर आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. बदलते वक्त के साथ अब शॉपिंग में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

हो रही है टाइम की बचत

राखी के बाजार में शॉपिंग करने में ज्यादा से ज्यादा टाइम लग जाता है. ऐसे में जिनके भाई और बहन एक-दूसरे से दूर हैं. वे राखी पोस्ट करते थे. डाक से राखी भेजने में पैसों के साथ-साथ समय भी अधिक लगता है. साथ ही कई बार सही पता नहीं होने की वजह से राखी समय पर नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन अब ऑनलाइन के जमाने में राखी निश्चित समय और सही पते पर आसानी से पहुंच जाती है.

राखी के साथ ऑनलाइन गिफ्ट का भी बढ़ रहा चलन

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर कई दिनों पहले से ही जहां बहनें अपने परदेशी भाइयों को ऑनलाइन राखी भेज रही हैं, वही दूसरी ओर कई भाई भी बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट भेजने में लगे हुए हैं. इस बारे में बोरिंग रोड के पुनीत कहते हैं कि मेरी बहन पुणे में रहती है. इस बार वह राखी में नहीं आ रही है. इसलिए बहन ने ऑनलाइन राखी भेजी है, जो मुझे मिल चुकी है. इसलिए मैं भी बहन को राखी का उपहार ऑनलाइन भेज रहा हूं. जो उसे जरूर पसंद आयेगा. इन दिनों गिफ्ट के अलावा ऑनलाइन कार्ड, बुके व चॉकलेट जैसी चीजों को देने का ट्रेंड चल रहा है.

डिजाइन और वेराइटी के मुताबिक है कीमत

ऑनलाइन शॉपिंग में विभिन्न प्रकार की राखियां आसानी से मिल रही है, जिसमें वेराइटी के मुताबिक कीमत है. डिजाइनर सिंगल राखी 50 से 200 रुपये में है. वहीं ड्राइफ्रूट्स, चॉकलेट्स के साथ वाली राखी 900 से दो हजार तक में उपलब्ध है. इसके अलावा राखी के साथ पूजा वाली थाली, जिसे ट्रेडिशनल तरीके से सजाया गया है वह भी 600 से 1500 तक की कीमतों में मिल रही है. इसमें राखी के साथ-साथ रोली, घी, दीपक, चावल और मिठाई भी उपलब्ध है. राखियों के साथ चॉकलेट्स और टेडीवियर 800 से दो हजार रुपये तक में उपलब्ध है.

अमेजन और फ्लिपकार्ट पहली पसंद

हाल यह है कि जितनी खरीदारी मार्केट से हो रही है उतनी ही शॉपिंग ऑनलाइन भी हो रही है. ऑनलाइन खरीदारी के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट पहली पसंद बनी हुई हैं. यहां राखियों की सेल भी चल रही है. एलइडी लाइटिंग वाली, कार्टून कैरेक्टरों वाली, चांदी के वर्क वाली समेत कई डिजाइन वाली राखियां पसंद की जा रही हैं.

मेरा भाई अमेरिका में रहता है. राखी में आना मुश्किल है. इसलिए मैंने उसके लिए ऑनलाइन राखी भेजी है. अब राखियां भेजना पहले से आसान हो गया है. ऑनलाइन राखी कहीं भी भेजी जा सकती है. अब तो राखी के बदले में अॉनलाइन गिफ्ट भी आ रहे हैं.
शशि रॉय, खजांची रोड

इस बार मैं अपने दूर रह रहे भाई को मैं ऑनलाइन ही राखी भेज रही हूं. इस सुविधा के कारण राखी भेजना आसान हो गया है. साथ ही राखी के चुनाव के लिए भी काफी विकल्प मौजूद हैं.
साक्षी, गोला रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें