सैमसंग गैलेक्सी नोट10 व 10+ की बिक्री 23 अगस्त से
सैमसंग गैलेक्सी नोट10 और गैलेक्सी नोट10+ दोनों ही 22 अगस्त तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेंगे. डुअल नैनो सिम वाला गैलेक्सी नोट10 एंड्रॉयड 9.0 पर रन करता है. सैमसंग के इस वर्जन में आठ जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये नहीं बढ़ाया जा सकता […]
सैमसंग गैलेक्सी नोट10 और गैलेक्सी नोट10+ दोनों ही 22 अगस्त तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेंगे. डुअल नैनो सिम वाला गैलेक्सी नोट10 एंड्रॉयड 9.0 पर रन करता है. सैमसंग के इस वर्जन में आठ जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये नहीं बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी के साथ (1080 गुना 2280 पिक्सेल) इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दिया गया है.
वहीं, नोट 10+ 6.8 इंच क्यूएचडी के साथ (1440 गुना 3040 पिक्सेल) इनफिनिटी-ओ-डिसप्ले से लैस है. इस वर्जन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी के दो स्टोरोज विकल्प दिये गये हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. आठ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट10 की भारत में कीमत 69,999 रुपये हैं.
वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत भारत में 79,999 रुपये और 12 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपये है. इन दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी. उपभोक्ता चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ ऑनलाइन रिटेलर से फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं.