मोटोरला वन एक्शन इसी सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

इस महीने की 16 तारीख को मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन लॉन्च हो गया. हालांकि यह हैंडसेट अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. यहां इसे 23 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. 1080 गुना 2520 पिक्सेल रिजोल्यूशन के साथ इस फोन में 6.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है. 2.2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 7:45 AM
इस महीने की 16 तारीख को मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन लॉन्च हो गया. हालांकि यह हैंडसेट अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. यहां इसे 23 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. 1080 गुना 2520 पिक्सेल रिजोल्यूशन के साथ इस फोन में 6.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है. 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में चार जीबी रैम है.
एंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन एक्शन में 3,500एमएएच की बैटरी लगी है. 128 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 1.25 माइक्रोन पिक्सेल साइज के साथ 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और पांच मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसका रियर कैमरा सेटअप ऑटोफोकस है.
इसमें सेल्फी के लिए 1.25 माइक्रोन पिक्सेल साइज के साथ 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. मोटोरोला वन एक्शन की कीमत 259 यूरो (करीब 20,400 रुपये) है.

Next Article

Exit mobile version