Twitter ने दुनियाभर में Fake News फैलानेवाले हजारों अकाउंट्स किये बंद
वाशिंगटन : ट्विटर ने फर्जी खबरें फैलाने तथा सरकार समर्थित प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संयुक्त अरब अमीरात, चीन और स्पेन जैसे देशों में हजारों खाते बंद कर दिये हैं. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि चीन के ट्विटर खाते हांगकांग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विरोधाभासी बातें […]
वाशिंगटन : ट्विटर ने फर्जी खबरें फैलाने तथा सरकार समर्थित प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संयुक्त अरब अमीरात, चीन और स्पेन जैसे देशों में हजारों खाते बंद कर दिये हैं.
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि चीन के ट्विटर खाते हांगकांग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विरोधाभासी बातें फैलाने में संलिप्त थे. इसी तरह कतर और यमन को निशाना बनाकर सउदी अरब के पक्ष में माहौल बनाने को लेकर संयुक्त अरब अमीरात तथा मिस्र स्थित कई खाते बंद किये गये.
कंपनी ने कहा कि स्पेन और इक्वाडोर के भी कुछ खातों को फर्जी खबर फैलाने के कारण बंद किया गया.