एयरटेल ने अपने डिजिटल टीवी उपभोक्ताओं के एचडी और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में कटौती की है. एयरटेल डिजिटल टीवी के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कटौती के बाद अब नये उपभोक्ताओं को एचडी सेट-टॉप बॉक्स 1,300 रुपये और एसडी सेट-टॉप बॉक्स 1,100 रुपये में दिया जायेगा. इससे पहले एचडी सेट-टॉप बॉक्स 1,800 रुपये में उपलब्ध था. एयरटेल डिजिटल टीवी सेट के एचडी सेट-टॉप बॉक्स की सूचीबद्ध की गयी कीमतों में डीटीएच पैक शामिल नहीं है.
इसका अर्थ हुआ कि सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के बाद ग्राहकों को अलग से डीटीएच पैक लेना होग. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, नयी कीमत में इन्स्टॉलेशन चार्ज शामिल है या नहीं, यह बात अभी स्पष्ट नहीं है.