वीवो यू-सीरीज के तहत वीवो यू3 चीन में लॉन्च
वीवो ने अपनी यू-सीरीज के तहत नये वीवो यू3 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी से लैस यह फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,000 […]
वीवो ने अपनी यू-सीरीज के तहत नये वीवो यू3 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी से लैस यह फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,000 रुपये) है. 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,000 रुपये) है. डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है. इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी (1080 गुना 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है. वीवो यू3 फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की जगह चार्जिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. इसके बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.